Header Ads Widget

नौकरी पाने के लिए करे गंगाजल और 11 पत्ते तुलसी का उपाय | पंडित प्रदीप मिश्रा जी के उपाय

 

 नौकरी पाने के लिए करे गंगाजल और 11 पत्ते तुलसी का उपाय | 

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के उपाय (naukri pane ke upay pradeep mishra)

श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं हर हर महादेव। आप सबको पता होगा 23 मई को एकादशी पड़ रही है और आजकल सभी घर में लोग नौकरी के लिए परेशान हैं। जॉब के लिए बहुत ज्यादा परेशान हैं। पूज्य गुरुजी की कथा से ही सुन के आपको समझाने कोशिश कर रहा हूं। naukri pane ke upay pradeep mishra

नौकरी पाने के लिए करे गंगाजल और 11 पत्ते तुलसी का उपाय |  पंडित प्रदीप मिश्रा जी के उपाय


आप 11 तुलसी के पत्ते को लेकर के एक छोटा सा उपाय करना है। आपकी जो भी इच्छा होगी नौकरी से संबंधित वो पूरी जरूर होगी। इस उपाय को कैसे करना है बताती हूं, लेकिन सबसे पहला काम आपको करना है। इस आर्टिकल फ्रिडेंड से जरूर शेयर करे। 

देखो, आप कौन-कौन सी चीज़ की जरूरत है वह जान लेते है। सबसे पहले आपको चाहिए गंगाजल। ठीक है, थोड़ा सा गंगाजल ले लेना है। आपके पास अगर ज्यादा मात्रा है तो ज्यादा ले सकते है अगर थोड़ा है तो आप थोड़ा ही लीजिये। और उस गंगाजल में क्या करना है। अगर गंगाजल आपके पास ज्यादा मात्रा है तो आपको ताम्बे का लोटा लेना है और उस लोटे को पूरा गंगाजल से भर देना है, ठीक है। 

और भी पढ़े :- 16 दिन श्राद्ध के एक नियम बना लो - पितृ तृप्त होंगे और कभी कोई कमी नहीं होगी

लेकिन अगर आपके पास गंगाजल कम मात्रा में है तो सबसे पहले आप लोटे में पानी भरना है, और इसमें दो चार बून्द या ज्यादा हो तो दश-२० बंध दाल देनी है। ठीक है आपने गंगाजल डाल दिया। उसके बाद क्या करना। आप इस लोटे में आपको तुलसी के पत्ते डाल देने हैं। 

माता तुलसी के पत्ते डालें। कोई भी माता तुलसी के पते दाल सकते है चाहे वह कृष्णा तुलसी हो, रामा तुलसी हो, विमला तुलसी कोई भी तुलसी हो, आपको 11 पत्ते तुलसी के इस लोटे में यानि पानी भरा गंगाजल वाला जो लोटा है उसमे डाल देना है। और क्या डालना है 11 पत्ते तुलसी के डाल दिए ठीक है। 

अब देखो तुलसी महादेव को चढ़ती नहीं है। आपको पता है तो आपको यह उपाय महादेव के मंदिर में नहीं करना है। कहां करना है विष्णु भगवान के मंदिर में यानी कि जो भी विष्णु के अवतार हैं जैसे भगवान श्रीराम हो गए। कृष्ण हो गए। 

इनके मंदिर में आपको जाना है। आपको वहां पर कहीं चढ़ाना नहीं है। ये भी समझेगा उन्हीं के पास ले जाकर के उस लोटे को इस तरीके से रख दीजिएगा। आपको वह ढक कर के कोई भी कपड़ा ना लपेटे आप वैसे ही लोटे को ले जाकर के वहां पर रख दीजिएगा। थोड़ी देर वहां बैठ कर के पूजन अर्चना करें। अपनी नौकरी से संबंधित भगवान से प्रार्थना करें। उसकी बाद क्या करना है। 

इस लोटे को फिर वहां से उठाना और आपके घर के आस पास कोई सा भी पेड़ हो। कोई सा भी पेड़ वो हरा पेड़ों कोई सा भी पेडों उस लोटे के जल को और तुलसी जी को वहां पर ले जाकर के समर्पित कर देना ठीक है। बस इतना ही काम आपको करना है। आपकी जो भी समस्या होगी। नौकरी से संबंधित एकादशी के दिन करके देखिएगा आपको फायदा जरूर मिलेगा। naukri pane ke upay pradeep mishra

कोशिश की है मैंने आपको आसान भाषा में अच्छे तरीके समझाने की अगर आपको पसंद आया हो तो whatsapp पर शेयर करिएगा। अगर कुछ भी चीज़ समझ में न आए तो कमेंट में पूछ लेना गलती बिल्कुल भी मत करना। श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं हर हर महादेव।



Post a Comment

0 Comments