Ravivar Ke Upay | रविवार के दिन 1 नमक का टुकड़ा यहाँ दाल दो माँ लक्ष्मी दौड़ी चली आएगी
जय महाकाल। आप सबको पता है कल रविवार का दिन है । पूज्य गुरुजी की कथा से ही मैं सुन के आपको समझाने की कोशिश कर रही हूं। बस आपको थोडा सा नमक लेना है और आपको चुपकेसे उसको बाहर फेंक देना है।
और भी पढ़े :- 16 दिन श्राद्ध के एक नियम बना लो - पितृ तृप्त होंगे और कभी कोई कमी नहीं होगी
इस अचूक उपाय से आपके घर में माता लक्ष्मी का वास होगा, लेकिन कैसे करना इस उपाय को चलिए जानते है। उपाय को जानने से पहले आर्टिकल को हो सके उतना शेयर करे ताकि वह लोग भी इसका लाभ उठा सके और कमेंट बॉक्स में जय माँ लक्ष्मी जरूर लिखे।
रविवार के दिन यानि संडे को सुबह में जब आप सो करके उठे और आप जब भी झाड़ू लगाते हों उस वक्त में आपको यह उपाय करना है। अब यहां पर आपको झाड़ू नया लाने की जरूरत नहीं है जो रेगुलर यूज करते हो आप वही झाड़ू लेना है। वापिस बोल देती हु आपको वही झाड़ू लेना हे जो आप रोजाना मरते हो।
अब, जब आप झाड़ू लगाना स्टार्ट करें तो आपको एक बड़ा अखा नमक चाहिए जोकि आप स्क्रीन के माध्यम से देख सकते हो। आप को इस तरीके से खाड़ा नमक सफेद वाला आता है इस तरीके से ऐसे ही आपको खड़ा नमक लेना है और उस खड़े नमक को इस झाडू के सात बार घुमाना है। खड़े नमक को झाड़ू के चारोंऔर आप घुमाना है।
ध्यान रखे की झाडू को नहीं घुमाना है। झाड़ू को एक जगह रखे रहने दीजिए और आपने हाथ में खड़ा नमक लेकर झाड़ू पर सात बार आपको घुमा लेना ठीक है। उस खड़े नमक को चुपचाप अपने घर के बाहर आप फेंक देना है। बस इतना ही काम करना है और यह काम आपको हर रविवार के दिन करना है। ऐसा आप एक बार रविवार के दिन जरूर कर लो। यही की सुबह आप सोकर के उठते ही झाड़ू लगाते हैं।
बस आपको एक टुकड़ा नमक लेना है। सात बार घुमाना है झाड़ू के और उसके बाद उस नमक को फेंक देना है। बस आपको इतना ही काम करना है। देखिएगा आपके घर में माता लक्ष्मी का वास जरूर होगा। मेने तो कोशिश की है आपको अच्छे से समझाने की अगर आपको कोई समस्या हो तो कमेंट में पूछ सकते हो।
0 Comments