Header Ads Widget

16 दिन श्राद्ध के एक नियम बना लो - पितृ तृप्त होंगे और कभी कोई कमी नहीं होगी - Pradeep mishra ji

  श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं हर हर महादेव,  

shradh paksha 2022, shradh paksha 2022 in hindi, pitru paksha ke upay, पितृ पक्ष के उपाय, पितृ पक्ष के लिए उपाय


दोस्तों श्राद्ध पक्ष (shradh paksha 2022) शुरू होते ही सभी लोगों को गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी के बताये श्राद्ध पक्ष के उपाय (shradh paksha 2022 in hindi) करना है।

 और हम आपको रोज श्राद्ध पक्ष के अच्छे उपाय बताने वाले हैं जो की गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने बताये हैं। 

श्राद्ध पक्ष के नए उपायों के लिए आज हम आपको गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी का बताया काफी अच्छा और आसान उपाय बता रहे हैं जो कि इस प्रकार है,  

पितृ पक्ष के लिए उपाय :-

पितरों के जितने भी दरवाजे होतें है,  पितरों के जितने भी द्वार होते है,  पितृलोक में जितने भी पितर विराजमान होते है,  ये सब शंकर के ऊपर चढ़े हुए जल का भाग प्राप्त करते हैं और आपका पितृ पक्ष के उपाय भी यहीं से शुरू होता है जो कि आप ध्यान से सुनिएगा। 

जब हम शंकर भगवान को 16 दिन के श्राद्ध में जल समर्पित करते हैं तो उसका भाग हमारे पितरों को प्राप्त होता है। केवल 16 दिन-रात के ही ऐसे होते हैं जब हम जल में दूध को मिलाकर शिवलिंग पर नहीं चढ़ाते हैं। 

जल और दूध को अलग चढ़ाने का महत्व है। मतलब आप एक चम्मच दूध चढ़ाना चाहते हैं तो एक चम्मच से अलग से चढ़ा दीजिए। 

यह भी पढ़े :- नौकरी पाने के लिए करे गंगाजल और 11 पत्ते तुलसी का उपाय

उसको जल में मिलाकर शिवलिंग पर मत चढ़ाइये और श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष के लिए उपाय) के इन 16 दिनों में जल और दूध को अलग अलग शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। 

वह हमारे पितरों के खाते में चला जाता है और वह उसे पाकर तृप्त हो जाते हैं और वह हमें आशीर्वाद देकर चले जाते हैं,  जिससे हमारे जीवन में कभी भी किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती है। 

यूट्यूब वीडियो :- 



श्री शिवाय नमस्तुभ्यं हर हर महादेव।

Post a Comment

0 Comments