Header Ads Widget

6 अगस्त सावन की नवमी बड़ा शनिवार 1 चुटकी सिंदूर से घर मे बनाना है त्रिशूल करे उपाय - Pradeep ji mishra

श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं जय महाकाल दोस्तों। 




6 अगस्त सावन माह की नवमी तिथि है और शनिवार का दिन है। केवल एक चुटकी सिंदूर से आपको अचूक उपाय करना है। पूज्य गुरुदेव की ही कथा सुन करके समझानेकी पूरा प्रयास करुँगी। 

देखिए यदि आपका व्यापार अच्छे से नहीं चल पा रहा है। व्यापार में बरकत नहीं हो पा रही है या तो घर में बरकत नहीं हो पा रही है या आप कोई भी ऐसा कार्य करते हैं, जिसमें कोई न कोई अड़चन आ जाती है या आपकी बरकत नहीं हो रही है। धन की प्राप्ति नहीं हो रही है। 

काम अच्छा नहीं चल रहे तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए कि इस उपाय को करने मात्र से आपका व्यापार बहुत ही अच्छे तरीके से चलेगा। देखिए ब्रम्ह योग भी है और साथ ही साथ अनुराधा नक्षत्र भी है। अनुराधा नक्षत्र शाम को ५ बजकर ५१ मिनिट बजे के बाद लगेगा। 

इसीलिए यह उपाय आपको शाम को ५ बजकर ५१ मिनिट बजे के बाद ही करें, लेकिन अनुराधा नक्षत्र में अगर आप ये उपाय करते हैं तो आप साहसी भी बनते हैं। 

पराक्रमी भी बनते हैं और ऊर्जावान भी बनते हैं। देखिए करना क्या है बहुत ही आसान सा उपाय आपको क्या करना है किसी भी हनुमानजी के मंदिर में जाना है, जहां पर हनुमान जी को चोला चढ़ता हो। चोला यानि कि सिंदूर। आपको क्या करना है। सावन के शनिवार के दिन आपको हनुमान जी के उलटे पैर का सिंदूर ले लेना है। 

यानि की थोड़ा सा सिंदूर वहां से या तो पुजारी जी को बोल दीजिए, या तो आप स्वयं ही खुद निकाल लीजिए। देखिए यदि आप पुरूष हैं तो आप खुद ही निकाल लें। 

यदि महिलाएं हैं तो आप पंडित जी से बोल सकते हैं, अब आपको क्या करना है। सावन के इस शनिवार के दिन आपको त्रिशूल और एक स्वास्तिक आपको अपने यानि की जहां पर आप धन रखते हैं, वहां पर दुकान के गल्ले पर भी बना सकते हैं या आपकी कोई भी मशीन हो तो उस पर भी आप त्रिशूल और स्वास्तिक बना सकते हैं। 

जब आप त्रिशूल और स्वास्तिक बनाएंगे तब आपको गतिमान का नाम लेना है जिसे ही आप गतिमान का नाम लेंगे। वैसे ही आपके व्यापार में बढ़ोतरी होने लगेगी।

 तो इस प्रकार से ये सुन्दर सा उपाय आपको करना है 

श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं, हर हर महादेव।

Post a Comment

0 Comments