पैसो की किल्लत दूर करने के लिए श्राद्ध मे करने वाला महाउपाय सभी को करना है यह उपाय Pradeep ji mishra
दोस्तों गुरूजी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कई उपाय श्राद्ध पक्ष के बताए हैं।
पर उनमें से सबसे अच्छा और असरदार श्राद्ध पक्ष (shradh paksha 2022) का एक उपाय हम आपको दिखाने वाले हैं क्योंकि जब तक आपके पितृ तर्पण नहीं होंगे खुश नहीं होंगे तब तक आपके जीवन में हमेशा अस्थिरता देखने को मिलेगी।
एक कमाओगे तो सवा खर्च होगा, पैसा रुकेगा नहीं बीमारियां बढ़ेंगी और ग्रह कलेश भी घर में देखने को मिलता है क्योंकि यह सब पितृदोष के कारण होता है और आपके पास काफी अच्छा मौका है
क्योंकि श्राद्ध पक्ष आश्विन माह की प्रतिप्रदा मतलब एकम से शुरू होने वाला है और पितृमोक्ष अमावस्या तक श्राद्ध पक्ष (shradh paksha 2022) चलेगा जो कि 25 सितंबर तक है, मतलब इन 15 दिनों में से किसी भी एक दिन या फिर एक से अधिक दिन इस उपाय को आप कर सकते है,
यह उपाय जो हम आपको भी करके दिखाने वाले है, इसको करने से पितृ तृप्त हो जाते हैं और उन्हें तर्पण की भी आवश्यकता नहीं होती है और वे आपको आशीर्वाद भी देते हैं।
यह उपाय आपको घर में ही करना है। इस उपाय को करने के लिए आपको गंगाजल की आवश्यकता होगी।
यह उपाय करने के लिए आपको एक कटोरी को तुलसी के गमले के पास रख देना है और अपने आचमन में मतलब हथेली में गंगा जल लेकर उस कटोरी में पाँच या सात बार छोड़ देना है।
जल छोड़ते समय काशी विश्वनाथ का नाम स्मरण करें। साथ में अपने पूर्वजों का पितरों का स्मरण करें कि यह जल मैं आपके लिए अर्पित कर रहा हूं। तर्पण कर रहा हूं और आप हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
श्राद्ध पक्ष (shradh paksha) में काशी विश्वनाथ का नाम लेकर इस उपाय को किसी भी एक दिन या फिर एक से अधिक दिन करने वाले व्यक्ति के पितृ तृप्त हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इसके बाद इस जल को क्या करना है गुरुजी पंडे प्रदीप मिश्र जी ने तो नहीं बताया है तो आप चाहें तो उसे तुलसी के गमले में या फिर पीपल में या फिर बेलपत्र के वृक्ष के नीचे छोड़ सकते हैं।
श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं हर हर महादेव।
0 Comments