Header Ads Widget

19 दिसंबर सोमवार | 3 विशेष उपाय | शीघ्र विवाह, परीक्षा में सफल, मनोकामना के लिए | Pradeep Ji Mishra

19 दिसंबर सोमवार | 3 विशेष उपाय | शीघ्र विवाह, परीक्षा में सफल, मनोकामना के लिए | Pradeep Ji Mishra



श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं, हर हर महादेव,

गुरुजी पंडित प्रदीप मिश्राजी के बताए उपायों को हम आपको दिखाते है ताकि वे उपाय आपको आसानी से समझ में आ सके। 19 दिसम्बर दिन सोमवार का और ग्यारस पड़ रही है। इस दिन किए जाने वाले तीन विशेष उपाय बताने वाले है। गुरूजी पंडित श्री मिश्रा जी के द्वारा ही बताए गए ये तीन विशेष उपाय है जो गुरूजी ने पिछली कथाओं में बताया था

जिनके विवाह में देरी हो रही है, बात आगे नहीं बढ़ रही, संबंध अच्छे नहीं आ रहे है, उन लोगो के लिए विशेष उपाय है, दूसरा है एग्जाम इंटरव्यू में प्रयास कर रहे हैं पर सफल नहीं हो पा रहे है उन लोगो के लिए दूसरा उपाय है।

तीसरा उपाय करके परिवार का कोई सदस्य गलत मार्ग पर चल रहा हो। गलत संगति में हो, क्लेश बैठा हो तो उन लोगो के लिए विशेष उपाय करते है।

पहले उपाय:-

पहले उपाय की तरह गुरूजी ने ये उपाय तर्पण श्री महापुराण कथा में बताया था जो की अशोकनगर से हुई थी। जब वे भगवान शंकर को जल चढ़ा तो जो गोल पीठिका होती है। पार्वती जी का हस्त कमल है। जिन बेटियों के विवाह में देरी हो रही है, बेटों के विवाह में देरी हो रही है। सम्बन्ध में जमता है पार्वती माता के हस्त कमल पर शंकर जी विराजमान शिवलिंग विराजमान है तो दोस्तों कटि भाग में आपको एक कलश जल को सात बार घुमा लेना है। आरती उतारते हैं उसी तरीके से आपको वो कलश जल को सात बार अपने पितरों का इसमें करते हुए उतार लेना है। इसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ा देना है। जो व्यक्ति सोमबार के सोमबार शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले पीठी का प्रसाद जल घुमा लेने के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ा देता है तो उस बेटा या बेटी का सम्बन्ध तीन चार महीने के अन्दर पक्का हो जाता है।

दूसरा उपाय:-

दूसरा उपाय उन लोगो के लिए है जिनका एग्जाम क्लियर नहीं हो पा रहा है। इंटरव्यू देने जाते हैं पर सफल नहीं हो पाते है। एग्जाम पास नहीं कर पाते हैं या नौकरी नहीं मिल पा रही है तो इन सब के लिए विशेष उपाय। देखिए मेहनत तो कीजिये पर मेहनत के साथ यदि सफलता नहीं मिल पा रही है तो इसलिए हम उपाय करते हैं जिससे हमारी थोडी सी कमी है वो शंकर भगवान से पूरी कर देते है। मेहनत जरुर कीजियेगा, बेलपत्र की जो डंडी होती है जो डंडी होती है उसको आपको घिस लेना है और उसका चन्दन बना लेना है। एक कलश जल लेना है और उसमें चन्दन को डाल लेना है। शिवलिंग पर आपको अपनी मनोकामना करके श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं के साथ चढ़ाना प्रारंभ कर देना है सोमवार को, आप चढ़ा के जरूर देखिएगा बाबा चाहेंगे तो आपको सफलता निश्चित ही मिलेगी।

तीसरा उपाय :-

अगला तीसरा उपाय है जब परिवार का कोई सदस्य कोई व्यक्ति गलत मार्ग पर जा रहा हो। क्लेश बढ़ रहा हो तो अब भूतेश्वर महादेव का स्मरण किया जाता है तो आपको क्या करना है। एक बेलपत्र शिवलिंग पर जब आप समर्पित करेंगे तो उस बेलपत्र को पहले नंदी के पास स्पर्श कराइये। फिर वही बेलपत्र उठाकर आपको अशोक सुंदरी माता के स्थान पर समर्पित करना है। जो भी लाइन होती है। जलाधारी में वो अशोक सुन्दरी माता के सामने वहां पर उस बेलपत्र को स्पर्श करा लीजिये। फिर ऊपर जो जलाधारी लगी होती है। शंकर भगवान के जो ऊपर जलाधारी लगी होती जिसे बूंद बूंद पानी नीचे की ओर आता है। वहां पर आपको इस बेलपत्र का स्पर्श कराना है। ऊपर जलाधारी नहीं लगी है तो शंकर भगवान की पांच पुत्रियों का नाम ले लीजिये। मन में गया विषय राज, सामरी बारी, दो तेली और देव इनका स्मरण करके फिर वो बेलपत्र आपको शिवलिंग पर समर्पित कर देना है। इसके बाद एक लोटा जल अब भूतेश्वर महादेव का नाम लेकर उस बेलपत्र पर शिवलिंग पर चढ़ा दीजिये और थोडा सा जल जो जगह नाले से आ रहा है वह अपने कलश में प्राप्त कर लीजिये। जब आप घर जायेंगे वो जल लेकर तो घर के रसोई घर जो परिन्दा है मटका है जिसे आप सब लोग पानी पीते हैं उसके अन्दर वो जल डाल दीजिये ताकि सब उसे पानी पीयें। जल को पीने से घर में सभी की बुद्धि निर्मल होगी। गलत मार्ग पर जो व्यक्ति जा रहा है गलत संगति में उसकी भी बुद्धि अच्छी होगी।

इन तीनों उपायों को लेकर मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट बाक्स के जरिए पूछ सकते है। मैं उन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करूंगी। यदि आर्टिकल थोड़ा भी उपयोगी लगा हो तो लाइक कर के कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव जरुर टाइप कीजिएगा मिलते है, हर हर महादेव, श्री शिवाय नमःस्तुभ्यं।

Post a Comment

0 Comments